निकल पड़ा ISRO का ‘बाहुबली’, LVM3 से दुनिया का सबसे भारी कमर्शियल सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक लॉन्च
श्रीहरिकोटा। LVM3:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर अंतरिक्ष की दुनिया में भारत का परचम लहराते हुए अपने शक्तिशाली रॉकेट LVM3 से अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल के दुनिया के सबसे भारी कमर्शियल संचार सैटेलाइट ब्लूबर्ड को सफलतापूर्वक लो अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च कर दिया।
LVM3-M6 मिशन के तहत किया गया यह लॉन्च इस रॉकेट की छठी ऑपरेशनल उड़ान है और अब तक का सबसे भारी पेलोड माना जा रहा है, जिसने ISRO की हेवी-लिफ्ट क्षमता को वैश्विक मंच पर मजबूती से साबित किया है। न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड और AST स्पेसमोबाइल के बीच हुए समझौते के तहत इस मिशन को अंजाम दिया गया, जिसके जरिए करीब 600 किलोमीटर ऊंचाई पर ब्लूबर्ड सैटेलाइट को स्थापित किया गया है।
यह सैटेलाइट सीधे सामान्य स्मार्टफोन को स्पेस से हाई-स्पीड 4G और 5G ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे दूरदराज के इलाकों, समुद्रों और पहाड़ी क्षेत्रों तक भी मोबाइल नेटवर्क की पहुंच संभव होगी।
विशाल फेज्ड-एरे एंटीना से लैस यह सैटेलाइट प्रति कवरेज क्षेत्र में 120 एमबीपीएस तक की डेटा स्पीड देने में सक्षम है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ISRO ने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल स्पेस मार्केट में अपनी साख और मजबूत की है, बल्कि भारत को भविष्य की वैश्विक स्पेस कम्युनिकेशन क्रांति का अहम केंद्र भी बना दिया है।


