हिंसा और धर्मांतरण के विरोध में कसडोल रहा बंद, व्यापारियों ने दिया समर्थन

(रौनक साहू)

कसडोल। छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हिंसा और धर्मांतरण के विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व समाज राज्यव्यापी “महाबंद” का आह्वान किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के तकरीबन सभी जिला बंद रहा।

जिससे परिवहन एवं बजार प्रभावित रहा। उल्लेखनीय है कि नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू एवं अध्यक्ष भाजपा मोर्चा युवा मंडल कसडोल के अगुवाई में नगर के कर्मामाता चौक, बलार चौक, कन्हैया लाल चौक, बजरंग चौक, कपड़ा मार्केट दुर्गा चौक, बाजार चौक गायत्री चौक , सतनाम चौक , गायत्री चौक सहित अन्य सभी चौक चौराहों में खड़ा होकर मिशनरी के दलालों को जूता मारो सालों को, कसडोल बचाओ, मिशनरी भगाओ, का नारा लगाते हुए सभी व्यापारियों से सहज पूर्वक बंद करने की अपील किया गया। जिसमें सभी व्यापारियों ने भी सहज रूप से बातो को स्वीकार करते हुए इस महाबंद का शत प्रतिशत समर्थन किया। नगर पंचायत कसडोल के सभी दुकानदारों ने सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पूरा मार्केट दुकान बंद रहा। इस दौरान प्रमुख रूप से गुनीराम साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ कसडोल एवं कोषाध्यक्ष भाजपा मंडल कसडोल, सूर्यकांत रामा धीवर (पार्षद), गोपाल साहू कार्यालय प्रभारी भाजपा मंडल कसडोल, युवा मोर्चा मंडल भजन यादव, सूर्या साहू, राजा मानिकपुरी, लाला सोनी, राकेश यादव, गीतेश सोनी, सुशील साहू, भीखम जायसवाल, लोमश पाठक, पवन साहू सहित अन्य सभी लोगों ने महाबंद में सहयोग प्रदान किया।

इन्हें भी पढ़े