मलय को जिला संयोजक की जिम्मेदारी, इधर फाल्गुनी को विभाग छात्रा प्रमुख बनाया

(रौनक साहू)

कसडोल। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 58 वाँ प्रांत अधिवेशन इस्पात नगरी भिलाई में 19 ,20 और 21 दिसंबर को संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में पूरे प्रदेश भर से 500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमें पूरे प्रदेश की सत्र 2025 – 26 की नवीन कार्यकारी का गठन किया गया। जिसमें बलौदाबाजार जिले के पूर्व जिला संयोजक फाल्गुनी सोनी को विभाग छात्रा प्रमुख की जिम्मेदारी मिली साथ ही कसडोल के मलय साहू को नवीन जिला संयोजक बलौदा बाजार नियुक्त किया गया।

इधर मीडिया से चर्चा में नवीन जिला संयोजक मलय साहू ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का प्रदेश अधिवेशन हर वर्ष होता है जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की नवीन कार्यकारी घोषणा होती है इस बार बलौदा बाजार जिले के संयोजक का दायित्व संगठन ने मुझे दिया है निश्चित रूप से मैं संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा विद्यार्थी परिषद के ज्ञान शील एकता के ध्येय वाक्य को लेकर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य को लेकर युवाओं का चरित्र निर्माण व्यक्तित्व विकास, शैक्षणिक क्षेत्र में आवश्यक परिवर्तन हेतु कार्य करेंगे।

इन्हें भी पढ़े