भाजपा मंडल कसडोल की आवश्यक बैठक संपन्न, एसआईआर सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

(रौनक साहू)

कसडोल। शनिवार को भाजपा मण्डल कसडोल में मण्डल अध्यक्ष डॉ सुदीप मानिकपुरी के निर्देश पर भाजपा मण्डल के सभी पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें मण्डल अध्यक्ष द्वारा SIR, बूथ अध्यक्ष के कामों की समीक्षा के साथ सभी शक्ति केंद्र प्रभारी को पार्टी हित काम करने और संगठन को मजबूत बनाने हेतु दिशा निर्देश दिया। साथ ही आने वाले 17 फरवरी तक SIR से संबंधित बूथ स्तर पर बैठक सम्पन्न कर आवश्यक विषयों पर काम करने हेतु प्रेरित किया गया।

इस बैठक में मण्डल अध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी जिला प्रतिनिधि दिलहरण जायसवाल, मण्डल महामंत्री रामचंद्र ध्रुव, अनिल श्रीवास मण्डल उपाध्यक्ष चंद्रिका पटेल, तीज राम विश्वकर्मा, मति नर्मदा यादव, शराजकुमार बरिहा, मण्डल मंत्री मानसिंह ध्रुव,मति कुंती निषाद, श्रीमति अनुराधा कर्ष, श्रीमति संध्या वर्मा, मण्डल कोषाध्यक्ष गुनीराम साहू, प्रचार प्रसार मंत्री पुनीत राम जायसवाल कार्यालय प्रभारी गोपाल साहू, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्य, सोशल मीडिया प्रभारी सुंदर साहू उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े