शिक्षक बसंत को मातृशोक, निधन से शोक की लहर
KASDOL। विकासखंड के ग्राम सेल के शिक्षक लोचन प्रसाद साहू उर्फ बसंत की माता चरण बाई साहू उम्र 77 का देर रात्रि तकरीबन 10 बजे निधन हो गया। आपको बता दे कि वह कुछ दिनों से बीमार थी इधर मुखाग्नि बड़े पुत्र लोचन प्रसाद साहू ने दी। उल्लेखनीय है कि शिक्षक श्री साहू ग्राम सरवानी के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान पाठक है, साथ ही इनके छोटे भाई यशवंत साहू कोल इंडिया (COAL INDIA) की सहायक कंपनी एसईसीएल कोरबा में कार्यरत है, इधर माता के निधन से शिक्षक परिवार, ग्रामवासी सहित परिवारजन मर्माहत है। इधर आकश्मिक निधन पर पुत्र लोचन साहू, यशवंत साहू, हरप्रसाद साहू, चंद्रकुमार साहू, कृष्ण कुमार साहू, मिथलेश साहू, रवि साहू, आकाश साहू, संतोष साहू, माली साहू, राजकुमार साहू, भानु प्रताप साहू, ऐश्वर्य साहू, अजय साहू, शिवलाल साहू, देवेंद्र साहू सहित परिवारजनों सहित शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

