खेल, समाज और सेवा का संगम: लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में क्रिकेट महासंग्राम ने रचा उत्साह का नया इतिहास
(दीपक देवदास)
गुरुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की नगर पंचायत डौंडीलोहारा स्थित लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में आयोजित पाँच दिवसीय भव्य क्रिकेट महासंग्राम ने खेल के साथ-साथ समाज, सेवा और सकारात्मक सोच का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रेस रिपोर्टर क्लब जिला बालोद एवं महादेव इलेवन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि जब खेल को सामाजिक उद्देश्य से जोड़ा जाता है, तब वह केवल प्रतियोगिता न रहकर समाज निर्माण का सशक्त माध्यम बन जाता है।
इस ऐतिहासिक क्रिकेट महासंग्राम का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक अनिला भेड़िया के करकमलों से हुआ। उद्घाटन समारोह में कांग्रेस संगठन से जुड़े वरिष्ठ, अनुभवी एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा और विश्वास प्रदान किया। शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शकों की मौजूदगी ने यह स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति गहरा उत्साह और लगाव है।
पूरे आयोजन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं साहू समाज के गौरव हलधर साहू की सक्रिय सहभागिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत तो लगी रहती है, लेकिन हार से सीख लेकर आगे बढ़ना ही सच्ची जीत होती है। खेल के माध्यम से ही खिलाड़ी अपनी पहचान जिला और प्रदेश स्तर तक बना सकते हैं। यह युवाओं के आगे बढ़ने का बहुत ही सशक्त माध्यम है। खेल से अनुशासन, आत्मविश्वास और शारीरिक दक्षता निखरती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और खेलप्रेमियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। हलधर साहू ने इस आयोजन को केवल खेल प्रतियोगिता न मानकर युवाओं को सकारात्मक दिशा देने वाला सामाजिक प्रयास बताया।
पाँच दिनों तक चले इस क्रिकेट महासंग्राम में क्षेत्र की कई प्रतिभाशाली टीमों ने हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने अनुशासन, मेहनत और खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा, जिसमें भंवरमरा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया और 30,000 रुपये की प्रथम पुरस्कार राशि प्राप्त की। वहीं महादेव इलेवन ने उपविजेता बनकर 20,000 रुपये की द्वितीय पुरस्कार राशि हासिल की। मैन ऑफ द सीरीज़ का सम्मान भंवरमरा टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी गुलशन ठाकुर को दिया गया, जिनके निरंतर शानदार प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया।
समापन समारोह में खेल, समाज और पत्रकारिता से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जैन समाज के प्रतिनिधि गोल्डी जैन, समाजसेवी डॉ. अशोक आकाश साहू तथा प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी की सहभागिता ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया। सभी अतिथियों ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशा, अपराध और नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह क्रिकेट महासंग्राम केवल ट्रॉफी और पुरस्कारों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने समाज को एकजुट करने, युवाओं को प्रेरित करने और खेल के माध्यम से सकारात्मक संदेश देने का सफल प्रयास किया। लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में आयोजित यह आयोजन आने वाले समय में एक मिसाल के रूप में याद किया जाएगा, जहाँ खेल के साथ-साथ भाईचारे, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भी जीत हुई।









