अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना का हुआ शिकार, प्राथमिक उपचार के बाद रिफर
(रौनक साहू)
कसडोल। राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी में लगातार तेज रफ्तार वाहन का कहर जारी है, मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बाइक सवार युवक खुद अनियंत्रित होकर कसडोल के हड़हा चौक के पास जा रहा गिरा।
जहाँ गंभीर रूप से घायल हो गया। जहाँ आनन फानन में कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया है, इधर मौके पर कसडोल पुलिस पहुंची और जांच कर रही है, जानकारी के अनुसार अनियंत्रित वाहन में 2 लोग सवार थे, जहाँ चालक घायल है वही वाहन में सवार अन्य युवक को मामूली चोट लगने की जानकारी है। फिलहाल अभी तक किसी तरह के हताहत की सूचना नही है।


