मनोहर सिन्हा अब संभालेंगे बलौदा थाने की कमान, पामगढ़ के नए टीआई होंगे सावन कुमार सारथी
(पंकज कुर्रे)
जांजगीर चांपा / एसपी विजय कुमार पांडेय ने साल के अंतिम दिन जिले की पुलिसिंग में किया बड़ा फेरबदल, 9 थानों के टीआई बदले

आदेश के अनुसार तबादला सूची में विभिन्न रैंक के अधिकारी शामिल किए गए हैं, जिनमें 9 निरीक्षक, 03 उप निरीक्षक (एसआई) एवं 08 सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और 05 आरक्षक प्रमुख रूप से शामिल हैं।

