नशा मुक्त बरभाठा: नए साल की शुरुआत, नए संकल्प के साथ
(पंकज कुर्रे)
नवागढ़ / बरभाठा नवागढ़ की ग्राम पंचायत ने अवैध शराब बिक्री को रोकने और पूरे गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। पढ़े-लिखे बुद्धिजीवी वर्ग, अधिकारी-कर्मचारी, माता-बहनें, युवा साथी, पंचायत और समस्त ग्रामवासी नशा मुक्त समाज बनाने के लिए संकल्पित हैं।
ग्राम पंचायत बरभाठा में मुनादी कराते हुए और मंचों के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि नए साल की शुरुआत नए सिरे से की जाए और नशा मुक्त गांव समाज बनाया जाए। इस संबंध में प्रशासन को सूचनार्थ भी किया गया है और प्रशासन द्वारा अवैध शराब बिक्री को बंद कराने के लिए पूर्ण सहयोग की बात कही गई है।

इस नेक पहल में सरपंच एड. अरुण खरे, उप सरपंच एड. परस रात्रे, अशोक खरे, अश्वनी रात्रे, नंदलाल रात्रे, सुरेश रात्रे, रोहित महिपाल, पुरुषोत्तम खरे, राजकुमार रात्रे, लता रात्रे, त्रिवेणी जोशी और सभी नारी शक्ति शामिल हैं।

