रायपुर में दिनदहाड़े बड़ी चोरी: कार का शीशा तोड़कर 10 लाख नकद और एप्पल लैपटॉप ले उड़े चोर
रायपुर। राजधानी रायपुर में बीते सोमवार की शाम बड़ी चोरी की वारदात हो गई। चार से पांच चोर एक कार का कांच तोड़कर 10 लाख नगदी और लैपटॉप व हार्ड डिस्क ले भागे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई। मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना गंज थाना क्षेत्र की है। स्वर्णभूमि विधानसभा निवासी पीड़ित युवक फ्लेक्स ट्रेडिंग का व्यवसाय करते हैं और तेलीबांधाा प्लाजा में साईनेज स्टोर प्रायवेट लिमिटेड के नाम से ऑफिस है। 12 जनवरी को वो अपनी कार सीजी 04 पीई 9909 से शाम 5ः30 बजे अपोलो डायग्नोस्टिक डाॅक्टर से मुलाकात करने पहुंचे थे। कार को डायग्नोस्टिक क्लिनिक के सामने रोड किनारे खड़ी किये थे।
डाॅक्टर से मुलाकात के बाद शाम 6ः20 को बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि उनकी कार की दांयी तरफ के पिछाले दरवाजे का कांच टूटा हुआ था। गाड़ी के पीछे सीट में रखा लैपटाॅप और ब्लेक कलर का बैग गायब था। बैग में 10 लाख नगदी व एप्पल कंपनी का लैपटाॅप, हार्डडिस्क था।
पीड़ित ने तत्काल गंज थाने पहुंचकर इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ संदेही कार की खिड़की में लगे कांच को तोड़ते हुये और बैग ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

