स्वामी विवेकानंद की जयंती पर चैतन्य कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ / चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय (ऑटोनॉमस), पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष एवं युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर परिचर्चा, शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में स्थापित माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर आंबेडकर चौक जांजगीर मोड़ होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर समाप्ति हुई। रैली में “उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको” जैसे संदेशों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया गया। रैली के पश्चात परिचर्चा एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को राष्ट्र निर्माण, अनुशासन एवं सेवा भाव के प्रति संकल्प दिलाया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी. के. गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का शाश्वत स्रोत है, उनके विचार आज भी समाज को नई दिशा देने में सक्षम हैं। महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, सेवा और नेतृत्व की भावना विकसित करना है, इसके लिए रासेयो एक सशक्त मंच प्रदान करता है।
वरिष्ठ प्राध्यापक विवेक जोगलेकर ने कहा कि विवेकानंद जी का दर्शन आत्मबल और चरित्र निर्माण पर आधारित है, जिसे युवाओं को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। श्रीमती शुभदा जोगलेकर ने युवाओं से सामाजिक दायित्वों के निर्वहन एवं संवेदनशीलता के साथ समाज सेवा करने का आह्वान किया। चैतन्य शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित चंद्रा ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देकर ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है। डॉ. वीणापाणी दुबे ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज के युवाओं को आत्मविश्वास, नैतिकता और सेवा भाव की सीख देते हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम प्रभारी से संजय बघेल में नेतृत्व में वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों को शॉल एवं फल वितरित किया गया। मंचीय कार्यक्रम का संचालन रासेयो के कार्यक्रम प्रभारी संजय बघेल द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ रासेयो स्वयंसेवक शीतल निधि देवदास ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7240976439

