18 महीने बाद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल गिरफ्तार..बघेल बोले सरकार कर रही षडयंत्र

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हुई हिंसा एवं आगजनी की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट के तहत रायपुर सेंट्रल जेल से बलौदाबाजार लाकर सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बीते रविवार को इसी मामले में क्रांति सेना के अध्यक्ष अजय यादव तथा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सह सचिव दिनेश वर्मा की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है। इन गिरफ्तारियों के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनके वकीलों का आरोप है कि पुलिस जिन नेताओं को फरार बता रही थी, वे सार्वजनिक रूप से पार्टी गतिविधियों में सक्रिय थे। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आए साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

कोर्ट से बाहर निकलते समय अमित बघेल ने कहा कि वे सभा में शामिल हुए थे, लेकिन हिंसा और आगजनी का उन्होंने कभी समर्थन नहीं किया। उन्होंने गिरफ्तारी को सरकार की साजिश बताते हुए इसे विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश करार दिया। मामले में अब तक 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, 12 सौ, 13सौ पन्नों के दो-दो चालान न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं और करीब 200 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अमित बघेल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए सिटी कोतवाली थाना परिसर के सामने जुटने लगे, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़े