कसडोल बिग ब्रेकिंग: रायपुर जा रही स्कोर्पियो वाहन को ट्रेलर ने मारा टक्कर, 6 लोग घायल, उपचार जारी
(रौनक साहू)
KASDOL BREAKING। लाहौद से अमेरा सड़क पर सुबह तकरीबन 6 बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ है जानकारी के अनुसार 6 लोग घायल बताये जा रहें है, मिली जानकारी के अनुसार डोटोपार सर्विस सड़क में आज सुबह ट्रेलर और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। जिसमें कसडोल निवासी 6 यात्री स्कॉर्पियो से रायपुर सत्संग में जा रहे थे, तभी हादसा हुआ।
इधर गाड़ी में फंसे चालक को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला और बलौदाबाजार जिला अस्पताल पहुँचाया गया। साथ ही लवन पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जहाँ सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दो की स्थिति को देखते हुए लवन अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार कसडोल निवासी कार्तिक साहू रायपुर जा रहे थे इसी दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर के चालक ने दुर्घटना कारित कर दिया। हालांकि अभी तक किसी तरह के हताहत की जानकारी नही है।

