बिलासपुर में कथित वसूली का वीडियो वायरल, एएसपी पर लगे गंभीर आरोप

बिलासपुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिलासपुर जिले में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional SP) पर स्पा सेंटरों से हर माह 30 हजार रुपये वसूली किए जाने का कथित आरोप लगाया गया है।

वायरल वीडियो को गौर से देखने पर वीडियो में बोलने वाला व्यक्ति यह दावा करता नजर आ रहा है कि शहर में संचालित कुछ स्पा सेंटरों से नियमित रूप से रकम ली जाती है। वीडियो में कही गई बातों के आधार पर यह मामला भ्रष्टाचार और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। हालांकि, इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है और न ही अभी तक इस संबंध में पुलिस प्रशासन या संबंधित अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। इसके बावजूद वीडियो के सामने आने के बाद आम जनता और सामाजिक संगठनों में रोष देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों और जागरूक नागरिकों ने मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो यह न केवल पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करता है, बल्कि कानून व्यवस्था पर जनता के भरोसे को भी कमजोर करता है। अब देखना यह होगा कि भाजपा सरकार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, गृह विभाग या एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हैं या नहीं, और इस पूरे मामले की सच्चाई कब सामने आती है।

इन्हें भी पढ़े