जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 जुआरी गिरफ्तार, 46,700 रुपये जब्त
(पंकज कुर्रे)
जांजगीर चांपा / जांजगीर पुलिस ने बीते देर रात्रि में ग्राम सुकली के जुआ फड़ में छापेमारी कर 10 जुआरियों को पकड़ा। उनके कब्जे से 46,700 रुपये नगद और ताश पत्ती जब्त की गई। जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।
जुआरियों के नाम :- गुन्नी राम साहू उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड नं. 06 जांजगीर, अनिल कश्यप उम्र 24 वर्ष निवासी कुटरा पामगढ़, राहुल राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी चितरपारा जांजगीर, राजू राठौर उम्र 51 वर्ष निवासी खडपडीपारा जांजगीर, अजय केंवट उम्र 29 वर्ष निवासी पेण्ड्री, भरत राठौर उम्र 52 वर्ष निवासी खोखरा, कोमल भार्गव उम्र 54 वर्ष निवासी चण्डीपारा थाना पामगढ, नरेन्द्र राठौर उम्र 52 वर्ष निवासी धाराशिव पामगढ़, कृष्ण कुमार साहू उम्र 36 वर्ष निवासी सरखों नैला, प्रितम राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी खोखरा
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में जांजगीर पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, निरीक्षक सागर पाठक, ASI अरुण सिंह और साइबर टीम का विशेष योगदान रहा।
:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7240976439

