बार अभ्यारण्य पहुँचे क्रिकेटर, प्रकति का लिया आनंद

(रौनक साहू)

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में द्वितीय टी 20 क्रिकेट मैच के पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा अभ्यारण्य पहुँचे। जहाँ प्रकृति की खूबसूरती और जंगली जानवरों को देखा।

जानकारी के अनुसार बार पहुँचे क्रिकेटरो में सूर्यकमार यादव, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह सहित संजू सैमसंग शामिल है। हालांकि क्रिकेटरों के पहुँचने की जानकारी वन विभाग ने साझा नही किया। लेकिन वह सूत्रों के दावों से जो जानकारी सामने आया उसमें यहाँ क्रिकेटरों को खूब पसंद आया।

 

इन्हें भी पढ़े