सकल हिन्दू समाज द्वारा हिन्दू सम्मेलन का कार्यक्रम सम्पन्न, हिंदुओ को एकजुट करना ही उद्देश्य

(रौनक साहू)

कसडोल। सकल हिन्दू समाज द्वानकों के माध्यम से हिन्दुओ समाज पर होने वाले विकारो को बताया। भारत के सनातन सम्भयता को बताते हुए परिवार की एकजुटता की बात रखी। हिन्दू हिन्दू भाई भाई ही है एक परिवार है समाज एक है जो सदा सदा से रहा है पौराणिक महत्वता को समझाते हुए कहा कि सनातन शास्त्र भी भारत माँ का गुणगान करते है स्वयं प्रभु श्रीराम ने भारत भूमि को जननी के रूप में सम्बोधन किया और स्वर्ग से भी महान बताया है। आज समाज मे राष्ट्र को लेकर भी अपनी नागरिक कर्तव्य के लिए भी आगे आने की बात कही देश समाज हमारा अपना है इस बात पर सबको अपना मानते हुये जाति में न बटते हुए सबको एक रहना भविष्य के लिए भी आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान भारतमाता की आरती कर साथ प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ

कार्यक्रम में विभिन्न समाज के समाज प्रमुख जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता धार्मिक संगठन अधिकाधिक संख्या में उपस्तिथ रहे।रा कसडोल नगर के हृदयस्थल बजरंग चौक में हिन्दू सम्मेलन का कार्यक्रम हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हरिहर क्षेत्र महंत रामरूप महात्यागी महराज जी विशिष्ठ अतिथि आद्या शक्ति महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू जी एवं खण्ड कार्यवाह प्रह्लाद सूर्यवंशी, मुख्य वक्ता प्रान्त सम्पर्क प्रमुख संजय दुबे रहे। कार्यक्रम की शुरुवात मां भारती के छायाचित्र में माल्यार्पण एव दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विद्यालयों से आये बच्चो द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गीतों देशभक्ति संगीत भरा आयोजन प्रस्तुत किया गया। वन्तव्य के दौरान श्री महंत जी ने कहा ही संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन पूरे देश के मण्डल ग्राम नगर में किया जा रहा है समय हम सब हिन्दुओ को एक होने की है अपनी सभ्यता संस्कृति इतिहास को गम्भीरता से समझकर हमे कार्य करना होगा चूंकि यदि एकजुट रहेंगे तो कोई न तो हमारे धर्म को ललकार सकेगा न ही हमे धर्मान्तरित कर सकेगा। छोटे बच्चो में संस्कार भारतीय डालने की आवश्यकता है इसका आह्वान करने के लिये हिन्दू सम्मेलन की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता संजय ने समाज को पंच परिवर्तन की बात रखतर हुये समाज से जाति मे न बटकर एक रहने का आह्वान किया विविध कथा

इन्हें भी पढ़े