Gold Silver Rate Today : MCX पर एक सप्ताह में सोना में ₹13,489 और चांदी में ₹46,899 का बड़ा उछाल, चेक करें लेटेस्ट रेट

सोने चांदी का भाव में पिछले एक सप्ताह में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले और भू राजनीतिक तनाव के कारण सोने चांदी की कीमतों में इस सप्ताह बड़ा उतार-चढ़ाव रिकॉर्ड हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (MCX) पर एक सप्ताह में सोने का भाव में 13,489 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 46,899 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रिकॉर्ड हुई। वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट कॉमेक्स पर गोल्ड रेट में $379.59 प्रति औंस और चांदी के रेट में $13.315 प्रति औंस का उछाल रिकॉर्ड हुई

MCX पर कितने बढ़ गए सोने चांदी का भाव

MCX पर पिछले शुक्रवार को सोने का भाव 1,42,474 रुपये प्रति दस ग्राम पर क्लोज हुआ था और चांदी का भाव 2,87,701 रुपये प्रति किलोग्राम पर। वहीं इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में एमसीएक्स पर सोने का भाव, 155,963 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 3,34,600 प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुआ। यानि घरेलू बाजार में एक सप्ताह में सोने की कीमत में 13,489 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में 46,899 रुपये प्रति किलोग्राम की जबरदस्त तेजी रिकॉर्ड हुई।

कॉमेक्स पर सोना चांदी

कॉमेक्स पर गोल्ड पिछले शुक्रवार को $4603.51 प्रति औंस और सिल्वर $89.945 प्रति औंस पर क्लोज हुआ था। वहीं इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को गोल्ड $4,983.10 प्रति औंस और सिल्वर रेट $103.26 प्रति औंस पर क्लोज हुआ। यानि एक सप्ताह में सोने की कीमत में $379.59 प्रति औंस और चांदी के भाव में $13.315 प्रति औंस की तेजी रिकॉर्ड हुई।

गोल्ड सिल्वर में उतार चढाव का असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ग्रीनलैंड पर बलपूर्वक कब्जा करना चाहते थे। उनके फैसले का विरोध करने वाले 8 यूरोपीय देशों पर ट्रंप ने 1 फरवरी से 10% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इस स्थिति में सोने चांदी की कीमतों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले भू राजनीतिक तनाव का असर साफ दिखाई दिया। जिसके कारण कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया। हालांकि बाद में ट्रंप अपने फैसले से पलट गए, इसके बाद एक दिन में सोने चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट भी रिकॉर्ड हुई।

हालांकि अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना, फेड रिजर्व बैंक पर दबाव का बढ़ना और भू राजनीतिक तनाव जैसे कारणों से सोने चांदी की कीमतों में एक दिन की गिरावट के बाद फिर तेजी रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा रिच डैड पुअर डैड किताब के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने भी चांदी की कीमतों को लेकर नई भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि साल 2026 में चांदी $200 के पार हो जाएगी। उनकी इस बयान से भी सोने चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

( सोना चांदी खरीदने से पहले वर्तमान की कीमतों की जांच जरूरी है। अलग-अलग शहरों के अनुसार कीमतों में अंतर आ सकता है। इसलिए ज्वेलरी दुकान में जाकर अपने शहर के लेटेस्ट रेट पता किया जा सकते हैं।)

इन्हें भी पढ़े