ICC T20 WORLD CUP 2026: बांग्लादेश बाहर, स्कॉटलैंड की एंट्री—ICC ने जारी किया T20 विश्व कप 2026 का नया शेड्यूल
ICC T20 WORLD CUP 2026: आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है, जिसके बाद जारी किए गए नए शेड्यूल में स्कॉटलैंड को ग्रुप-C में शामिल किया गया है;
स्कॉटलैंड अब 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज़, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगा, जबकि 17 फरवरी को उसका मुकाबला मुंबई में नेपाल से होगा, वहीं यह मेगा टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक भारत और श्रीलंका के विभिन्न शहरों में खेला जाएगा, सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे और फाइनल 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो में आयोजित किया जाएगा, जिससे शेड्यूल में हुए इस बड़े बदलाव ने टूर्नामेंट की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है।


