हनुमत महायज्ञ मे मनमोहक संगीतमय प्रस्तुतियों से मुग्ध हुए दर्शक, मंत्री टंकराम वर्मा का यज्ञ समिति ने जताया आभार

(रौनक साहू)

बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय यज्ञ स्थल दशहरा मैदान मे आयोजित ग्यारह दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ मे संध्याकाल प्रतिदिन धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सैकड़ों की संख्या मे दर्शक लुफ्त उठा रहे हैं श्रीलंकाई कलाकारों का प्रदर्शन हो या स्थानीय भाटापारा के डा.ललित ठाकुर एंव सहयोगियों की छत्तीसगढी वनवासी राम की संगीतमय मंचीय नाटकीय प्रस्तुति या दीपक केशरी और गोवर्धन शर्मा के सुरों से सजी भजन संध्या या फिर राजनांदगांव के प्रसिद्ध छत्तीसगढी लोक गायक महादेव हिरवानी (साहू) और सहयोगियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर प्रत्येक कार्यक्रम श्रोताओं और दर्शकों को रात्रि तक मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम स्थल मे बैठने को विवश कर दे रहा है।

प्रत्येक वर्ष धर्म रक्षार्थ यज्ञ एवं जनसेवा समिति बलौदाबाजार द्वारा ग्यारह दिवसीय महायज्ञ का आयोजन यज्ञ स्थल मे कराया जाता है जिसमे दिन की दो पाली मे महायज्ञ एंव संध्याकाल धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है धरोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम मे केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने भी अपनी मधुर आवाज मे भजनों से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया यज्ञ समिति की मांग पर यज्ञ स्थल मे मंत्री टंकराम वर्मा ने सभागार का निर्माण करवाया है जिसके लिए समिति के अध्यक्ष सचिव संरक्षक एवं सदस्यों ने सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद शर्मा नपा अध्यक्ष अशोक जैन विद्याभूषण शुक्ला विजय केशरवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आगे के कार्यक्रम मे पंचमुखी हनुमान सुंदरकांड पाठ समिति भाटापारा सरगम म्युजिकल्स रायपुर तथा मानस केशरी पं.प्रमोद शास्त्री जी द्वारा दो दिवसीय हनुमत कथा होना है।

इन्हें भी पढ़े