महाठग शिवा साहू से जप्त कैश और जेवरात की फोटो पुलिस ने की साझा, एक करोड़ 52 लाख 50 हजार कैश और 1 करोड़ 40 लाख के जेवरात पुलिस ने किया बरामद

(करन साहू)
सारंगढ़। सारंगढ़ पुलिस ने महाठग शिवा साहू को काफी मसक्कत के बाद पकड़ लिया है, पुलिस गिरप्त में आने के बाद पुलिस महाठग शिवा साहू सहित उनके दोस्तों से लगातार पूछताछ और जांच में जुटी है, पुलिस ने शिवा साहू से जप्त कैश और जेवरात की फोटो साझा किया है, कल देर रात सारंगढ़ पुलिस ने फोटो साझा कर बताया है, आपको बता दे कि पुलिस को बड़ी सफलता मिला है, इधर सूत्रों ने कहा कि पुलिस रिमांड में शिवा साहू और उनके दो साथियों ने कई अहम राज पुलिस के समक्ष उगले है, वही पुलिस ने एक करोड़ 52 लाख 50 हजार कैश और 1 करोड़ 40 लाख के जेवरात को बरामद किया है।
