कलेक्टर के नेतृत्व में जिले में खसरा समग्र ई- केवाईसी अभियान जोरों पर

(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशों के अनुसार भूमि खसरा एवं समग्र ई केवाईसी अभियान जिले भर में अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से संचालित इस अभियान में जहां एक और पटवारी से लेकर तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तक के अधिकारी मैदानी भ्रमण कर इस कार्य की पूर्णता के लिए सतत सक्रिय है वही दूसरी ओर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ग्राम पंचायतो ग्राम रोजगार सहायक, मोबलाइजर आदि के द्वारा भूमि खसरा समग्र ई- केवाईसी कार्य में सहयोग प्रदान कर इस कार्य की पूर्णता के प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं अब तक बड़ी संख्या में यह कार्य किया जा चुका है शेष बच्चे लोगों के खसरा ई केवाईसी के कार्य हेतु घर-घर दस्तक देकर कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित की जा रही है। जिले वासियों से भूमि खसरा समग्र ई- केवाईसी के कार्यों की पूर्णता के लिए इस अभियान के अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है।