विधायक बैठी धरने पर : 10 सूत्रीय मांग को लेकर भटगांव में विधायक बैठी धरने पर, चक्का जाम और नगर भी है बंद

(करन साहू)
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विकासखंड के नगर पंचायत भटगांव में 10 सूत्रीय मांगो को लेकर चक्का जाम और नगर बंद का आव्हान किया गया है जिसमे बिलाईगढ़ से कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरें धरने में बैठी है।

यह है प्रमुख मांगे
1. न.प. भटगांव में व्यावसायिक परिसर के निलामी में भारी मात्रा में राजस्व की हानी का जाचं एंव दोषीयों पर कड़ी कार्यवाही कर निरस्त करने हेतु।
2. गौरव पथ के समीप में व्यवासायिक परिसर निर्माण जिसमे बिना जमीन आवंटन का, निर्माण कार्य रोक होने के बावजुद PWD की जमीन में निर्माण कार्य किया गया जो पुर्णतः अवैध है, जिससे आवगमन बाधित होना तथा दुर्घटना होना आम बात है, जांच कर कार्यवाही करने हेतु ।
3. युकिग कार्यलाय को बिना शासन के आदेश एंव इस्तीहार के व्यक्ति विशोष को लाभ पहुंचाने के लिए बेचना, जांच एंव दोषीयों पर कड़ी कार्यवाही कर निरस्त करने हेतु ।
4. पूराने नं.पं. कार्यलय के अस्तित्व को समाप्त करने के लिए कार्यलय के सामने व्यावसायिक दुकान को बनाना जिससे पौनी पसारी जाने के रास्ते मे रूकावट, जांच कर निरस्त करने हेतु ।
5. पुराने नं. पं. कार्यलय में पोस्ट आफिस होने एंव रास्ता नही होना, जांच कर कार्यवाही करने हेतु । 6. सास्कृतिक भवन के सामने के जमीन को व्यक्ति विशोष को बेचना जिसमे भवन के पार्किंग में समस्या, जांच कर निरस्त करने हेतु ।
7. कांजी हाउस को बिना निविदा व शासन प्रशासन के अनुमति बिना बेचना एंव हरा भरा विशाल बरगद पेड़ को काट देना, जांच कर कार्यवाही करने हेतु ।
8. समुदायिक स्वास्थ केन्द्र के सामने गार्डन का निमार्ण करना जिसमें भविष्य में अतिरिक्त भवन निमार्ण में बाधा, जांच कर कार्यवाही करने हेतु ।
9. पशु चिकित्सालय के सामने गार्डन निर्माण जिसमें भविष्य में अतिरिक्त भवन निमार्ण में बाधा, जांच कर कार्यवाही करने हेतु ।
10. पी.एम. आवास में भारी पैसे का लेनदेन होना जाच कर दोषियो पर जांच कर कार्यवाही करने हेतु।