भटगांव इस्तीफा मामला: जनता के हित के लिए हुआ था चक्काजाम, व्यवसायिक परिसर में जनता का हक, विधायक ने दिया बयान

(करन साहू)

बिलाईगढ़। भटगांव नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों का इस्तीफा मामले में बिलाईगढ़ विधायक (MLA) कविता प्राण लहरें का बयान सामने आया है, विधायक ने कहा कि चक्काजाम जनता के हित की लड़ाई है न कि पार्टी की, व्यवसायिक परिसर में जनता का पूरा है अधिकार। आपको बता दे कि कल विधायक कविता प्राण लहरें ने व्यवसायिक परिसर में हुए भ्रष्टाचार मामले में चक्काजाम किया था।

देखिये वीडियो क्या कहा विधायक कविता प्राण लहरे ने….

MLA KAVITA PRAN LAHREY
MLA KAVITA PRAN LAHREY