प्रधानमंत्री के आह्वाहन का समूचा देश भर में दिख रहा असर
बिजुरी। देश के प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी ने 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पौधा लगाकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान कि शुरुआत जैसी ही किया समूचा भारतवासी लोकप्रिय प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर पौधारोपण कार्य में सहभागिता निभाने लगा। देशभर के प्रत्येक स्थानों सहित मध्यप्रदेश के राज्य के अंतिम छोर पर स्थित अनूपपुर जिले के बिजुरी नगरपालिका में अध्यक्ष उपाध्यक्ष द्वारा सभी परिषद कर्मचारी एवं नपा कर्मियों सहित नगरक्षेत्र के सभी आम आवाम के सहभागिता से बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित मुक्तीधाम परिसर में वृहद पौधारोपण का कार्य सम्पन्न किया गया।
इस दौरान नगरपालिका परिसद बिजुरी कि अध्यक्षा सहबिन पनिका एवं उपाध्यक्षा
प्रीति सतीश शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार साहू सहित सभी वार्ड प्रतिनिधि एवं नगर के प्रबुद्धजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
क्षेत्र कि मृदा को देखकर लगाया गया उपयोगी पौधा-
नगर के मुक्ती धाम में क्षेत्र कि मृदा को देखकर तरह-तरह के उपयोगी पौधों को लगाया गया। जिनमें आम, जामुन, अमरूद, आंवला, नीबूं के पौधों कि संख्या कि मात्रा अन्य पौधों से कहीं अधिक रही है। पौधा रोपण के दौरान अपने-अपने हाथों से पौधारोपण करने वाले सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से प्रण लिया। कि जब तक हमारे द्वारा लगाए गए सभी सभी पौधे वृहद आकार नही ले लेंगे तक हममारे द्वारा स्वयं के हाथों से लगाए पौधों का पूर्ण रूप से देख रेख किया जाएगा। एवं उनका संरक्षण भी किया जाएगा।
मंत्री दिलीप जायसवाल कि मंशा रही है बिजुरी को हरित नगर बनाना-
प्रदेश सरकार में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा अपने नगर क्षेत्र को हरित नगर बनाने कि मंशा जो पाली गयी थी। उनके मंशा को भांपकर,
नगरपालिका परिषद बिजुरी द्वारा नगर क्षेत्र को सरित नगर बनाने में ऐंडी़ चोंटी का जोर लगाया जा रहा है। लिहाजा प्रत्येक दिवस नगर पालिका परिषद बिजुरी अन्तर्गत क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों पर तरह-तरह के फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है।
स्वच्छता कि दृष्टीगत भी किया गया विभिन्न कार्य-
नगरपालिका परिषद बिजुरी द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियों को डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस अवसर पर हैण्डग्लब्स, साडी, साबुन, रैनकोट, इत्यादी का वितरण कर उनसे अनुरोध किया गया गया कि स्वच्छता के दष्टी से आपका जो योगदान है वह नगर बिजुरी के लिए अद्भुत है, इस लिहाज से आपके कार्यों का हम श्रणी हैं। आप निरंतर ही अपने कार्यों पर अपनी गति देते रहें हम आपकी आवश्यक्ता अनुसार जरूरतों कि जिम्मेदारी उठाएंगे।


