सुहेला में पहुँचनी पर्व धूमधाम से मनाया गया

(मिथलेश वर्मा)

सुहेला। नगर में माता पहुँचनी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ग्राम के महामाया मंदिर में माता की पूजा आरती की गई। ग्राम की सेवा समिति टीम गली भ्रमण कर ग्राम वासियों को आमंत्रित किये शाम को माता की सेवा गाकर माता की पूजा किया।

ग्रामीण जन घरों से क्षमता नुसार चावल, दाल, सब्जी, श्रीफल भेट किए माता की दिए धूप प्रज्वलित कर पूजा कर मनोकामना मांगा गया। सभी भक्तों को नीम पत्ती से जल छिड़ककर स्नान कराया गया। साथ ही जल को घर भी लेकर गए पवित्रीकरण के लिए माना जाता है कि इस पूजा विधि से माता रानी की कृपा सदेव बनी रहती है, जिसके लिए ग्रामवासी भारी उत्साह से पर्व मनाया गया।

इन्हें भी पढ़े