एक पेड़ माँ के नाम से हुआ विकासखंड मुख्यालय में हुआ पौधों का रोपण, महाविद्यालय परिसर में रोपा गया पौधा, जनप्रतिनिधि सहित तमाम अधिकारी थे मौजूद
(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। नगर के शासकीय दौलतराम शर्मा महाविद्यालय में गुरुवार को एक पेड़ माँ के नाम से सोनाखान रेंज अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर सहित कई जगहों पर लगभग 1500 पौधों का रोपण किया गया। इसी तरह पूरे जिलेभर में वन विभाग द्वारा तकरीबन 10 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है, आपको बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत किया है, जिसके तहत मानसून में कम से कम प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधारोपण करने का आग्रह किया गया है। इसी के तहत आज वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल, अक्षय दिनकर भोसले प्रभारी उपवनमंडला अधिकारी कसडोल के मार्गदर्शन में विकासखंड मुख्यालय कसडोल के महाविद्यालय परिसर सहित विकासखंड के ग्राम भरखा, बोरसी पंचायत, फुरफुन्दी, पोड़ी, पचपेड़ी, छरछेद, कूकरीकोना, नवागांव, बिटकुली, सेमरिया सहित तमाम स्कूल और पंचायत परिसर में कदम, पुत्रंजीव, पीपल, करंज, आम, जामुन, पेलटाफॉर्म, नीम, रीठा, बरगद, शिशु सहित तमाम पौधों का रोपण किया गया। खबर शतक.इन से चर्चा में भाजपा पिछड़ावर्ग के जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक पेड़ माँ के नाम से पौधारोपण किया जा रहा है, साथ ही पौधा का संरक्षण के साथ संवर्धन करने की भी जिम्मेदारी ली जा रही है, साथ ही मैं क्षेत्र के लोगों से खबर शतक.इन के माध्यम से अपील करता हूँ कि सभी लोग बरसात के इस सीजन में घर, बाड़ी या मैदान कही भी एक पौधा जरूर लगाएं। इसके अलावा सोनाखान रेंजर सुनीत साहू ने खबर शतक.इन से कहा कि अब पौधा का संबंध माँ से हो गया है, जिस तरह माँ अपने बच्चें का ख्याल रखती है ठीक उसी तरह अब हमें भी अपनी माँ का ख्याल रखना है, अब पौधा का संबंध सीधे तौर पर जुड़ गया है, तो अब कोई भी पौधों को मरने नही देगा साथ ही विभाग के द्वारा ज्यादातर मिश्रित, फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया है।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष साहेब लाल साहू ने कहा कि इस मानसून प्रत्येक व्यक्ति को पौधा का रोपण करना चाहिए। जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे साथ ही गर्मी से निजात मिल सके। इसके अलावा वसुंधरा संस्था के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण में सभी लोगों को एकत्रित होकर पौधों का रोपण किया जाना चाहिए। वर्तमान परिवेश में वर्षा का माहौल किसी भी समय हो जा रहा है, जो पर्यावरण में परिवर्तन हो रहा है, उसका मूल कारण वृक्षों पर आधारित है, इसलिए पौधारोपण कर प्रकृति का संतुलन बनाना बहुत जरूरी है, साथ ही पर्यावरण में ज्यादातर ऑक्सीजन वाले पौधे का रोपण किया जाना चाहिए। यूकेलिप्टस जैसे पौधों की अपेक्षा।
इस दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ खुर्शीद खान, जिला सचिव दिनेश मिश्रा, पत्रकार संघ के संरक्षक देवेंद्र साहू, पत्रकार साहेब लाल साहू, सुनील साहू, संतोष साहू, प्रवीण ढोमने, जय साहू, हेमन्त बघेल सहित वन विभाग सोनाखान के रेंजर सुनीत साहू, संतोष कुमार साहू सहायक अधिकारी कोशमसरा, योगेश कुमार साहू सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान, हरगोविंद जायसवाल, उमा साहू, प्रमिला साहू, अनुसुइया कैवर्त्य सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।