DUMAR KACHHAR NEWS:ऑन लाइन धोखाधड़ी से बचने के लिये जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संजीत सोनवानी /संवाददाता
DUMAR KACHHAR NEWS-वर्तमान समय में अपराधिक समूह द्वारा देशभर में विभिन्न तरह के वित्तीय ठगी एवं उपभोक्ताओं को भ्रम में रखकर उनका वित्तीय शोषण किया जा रहा है। इनमें मोबाइल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन ठगी के साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर भी आपराधिक समूह द्वारा उपभोक्ताओं को भ्रम में रखकर तथा विभिन्न तरह के प्रलोभनों के माध्यम से उनके साथ धोखाधड़ी एवं वित्तीय शोषण किया जा रहा है।

उपरोक्त स्थितियों से उपभोक्ताओं को संरक्षित कर राहत देने हेतु भारत सरकार सेबी (भारतीय सुरक्षा विनिमय बोर्ड) और एनएसडीआई (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) के आदेश के तहत देश भर में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र में, वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता, वित्तीय नियोजन पर व्यावहारिक ज्ञान, निवेशकों के लिए क्या करें और क्या न करें, साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के लिए सावधानियां सेवानिवृत्ति सुरक्षित वित्तीय तरीके, कर-संबंधित निवेश रणनीतियाँ आदि विषयों को शामिल किया जाएगा।
देश भर में विभिन्न जिला प्रशासन, कॉर्पोरेट्स, विश्वविद्यालयों, एमएसएमई टूल रूम, सीआईएसएफ इकाइयों, आरपीएफ, एनडीआरएफ इकाइयों, हवाई अड्डों, कंपनियों, फाउंडेशनों के सहयोग से ऐसे कई ऑनलाइन/ऑफ़लाइन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिला समाज कल्याण विभाग, आर्थिक सांख्यिकी विभाग निदेशालय के साथ ही साथ आदित्य बिड़ला समूह, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन, एटीडीसी केंद्र, आईएचएम अदानी केंद्र, ईएसटीसी केंद्र, राष्ट्रीय बिजली प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, जेटकिंग इन्फोट्रेन लिमिटेड, वीएलसीसी हेल्थ केयर लिमिटेड, आदि, डाबर इंडिया लिमिटेड, विभिन्न विश्वविद्यालय (शारदा, जीडी गोयनका, एमिटी, स्वराष्ट्र, आदि), आदि के मैं प्रशिक्षण सत्रों के आयोजन कर वित्तीय जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में फाइनेंशियल लिटरेसी एडवाइजरी बॉडी के उद्यम विशेषज्ञ के द्वारा संधान ट्रस्ट के सहयोग से नगर परिषद डूमर कछार के सभागार में 30 जनवरी को प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न स्व सहायता समूहो एवं सफाई मित्रों सहित 40 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
यह कार्यक्रम नगर परिषद डूमरकछार एवं संधान ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम परिषद के सभापति जितेंद्र चौहान (अधिवक्ता) पार्षदगण चंदा देवी महरा, सरिता यादव ,पार्वती सिंह, सह राकेश दीवान के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने सत्र के दौरान यह भी जाना और सीखा कि कैसे ऑनलाइन और डिजिटल धोखाधड़ी से बचा जाए।
यह कार्यक्रम परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया एवं संधान ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश रंजन के नेतृत्व में संधान ट्रस्ट के कार्यकर्ता
जयप्रकाश रवि ,रामप्रवेश साहनीएवं परिषद के कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।