भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

(मानस साहू)

भाटापारा। प्रार्थी चेतन सिंह ग्राम चौकबेडा, भूरकोनी थाना तेंदुकोना जिला महासमुन्द द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि यूनाइटेड स्टेट्स डॉलर (usd) प्राप्त करने का झांसा देकर उससे ₹12,34,500 की ठगी अज्ञात आरोपियों द्वारा की गई है तथा प्रार्थी से लाखो की रकम ऑनलाइन प्राप्त करने के बाद भी उसको संबंधित USD नहीं मिल पाया है, जिससे प्रार्थी द्वारा अपने निवास तेन्दुकोना महासमुन्द थाना मे cyber crime portal के माध्यम से रिपोर्ट किया गया, जहाँ शून्य में धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज़ किया गया है। प्रकरण में पीड़ित द्वारा भाटापारा शहर के IDFC first बैंक से ट्रांसेक्शन किया था इसलिए घटनास्थल थाना भाटापारा शहर को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया। भाटापारा शहर पुलिस द्वारा तत्काल ऑनलाइन शून्य अपराध में से नंबरी अपराध क़ायम किया गया। प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा तत्काल संबंधित IDFC बैंक जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया, जिसमे प्रकरण के आरोपी विपुल शुक्ला के बैंक अकाउंट, फोटो, Pan Number, आधार कार्ड प्राप्त किया गया तथा इसके आधार पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों की मदद से अपराध की कायमी के कुछ ही घंटो मे बिलासपुर जिले के राजकिशोर नगर क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में ठगी की रकम मे से ₹50,000 जप्त किया गया है। शेष रकम को USDt(united states doller) के रूप मे पीड़ित को प्राप्त होती है, इस तरह पुलिस को ठगी की सम्पूर्ण रकम रिकवरी मे सफलता मिल चुकी है। पीड़ित नवी मुंबई मे exide industry मे काम करते है परिवारिक काम से पलारी के ग्राम सिसदेवरी रिस्तेदारी मे आया हुआ था, जहाँ उसे व्यक्तिगत कारणों से पैसा विथड्राल के लिए ₹12,34,500 के usdt की जरूरत होने से binance app का use किया गत्रा, जिससे उसको ट्रेडर का नाम, कांटेक्ट नंबर मिला, बैंक का अकाउंट नंबर भी मिला। जिस पर पीड़ित ने ₹12,34,500 जमा करा दिया, लेकिन उसे ज़ब उसके बदले मे कोई करेंसी नहीं मिली तो उसने संबंधित कांटेक्ट नंबर 73899 95661 पर wapp मैसेजस से चैटिंग किया, तो आरोपी विपुल शुक्ला ने अन्य मोबाइल नंबर 94064 10137 से सम्पर्क करने कहा व पैसे वापस करने से इंकार कर दिया, जिससे पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तथा उसके द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज़ कराया गया। पीड़ित पहले भी ऑनलाइन ट्रेडिंग 06 जून 2024 से 4-5 बार ऑनलाइन एप्प के माध्यम से usdt currency ले चूका था, इसीलिए इस बार भी उसने पहले की ही तरह रकम जमा कर दिया. Usdt currency की बिक्री मे पीड़ित को कुछ पैसे कमीशन के मिलते है, उसी की कामना मे वह ठगी का शिकार हो गया। भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आरोपी से जप्त मोबाइल के आधार पर उसके अन्य सहयोगी आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, आखिर किसकी मदद से आरोपी ने पीड़ित के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया, पुलिस इस बारे मे भी साइबर सेल बलौदाबाजार की सहायता से पतासाजी कर रही है।

आरोपी- विपुल 26 साल निवासी राजकिशोर नगर थाना सरकंडा बिलासपुर

इन्हें भी पढ़े