प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस बुढार का सांसद ने किया शुभारंभ

शासकीय नेहरू महाविद्यालय बुढार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन होने पर उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शहडोल संसद हिमाद्री सिंह उपस्थिति रही।
(संजीत सोनवानी)
शहडोल/बुढार। शासकीय नेहरू महाविद्यालय बुढार को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन होने पर मुख्य द्वार का उद्घाटन शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर तरुण भटनागर, जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी, व्योहरी विधायक शरदकोल , जिला योजना समिति सदस्य कमल प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष धनपुरी रविंद्रकौर छावड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष बुढार शालिनी सरावगी, नगर परिषद अध्यक्ष मौसमी केवट, प्राचार्य संगीता मसी , जन भागीदारी समिति अध्यक्ष निलेश जैन उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवम हिंदी साहित्य अकादमी की पुस्तक विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया ।स्वागत भाषण में महाविद्यालय की प्राचार्य संगीता मासी ने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी एवम नए कोर्सेज प्रारंभ होंगे। खेल परिसर एवं ऑडिटोरियम के निर्माण प्रथम प्राथमिकता होगी।
महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति अध्यक्ष निलेश जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सौगात छात्रों की भविष्य निर्माण में सहायक होगी । प्रयोगशाला पुस्तकालय , आधुनिक संसाधनों से युक्त होगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा विद्यार्थियों के लिए ₹1 प्रतिदिन में बस सेवा का प्रारंभ पहल है । नीलेश जैन ने कहा कि पीएससी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क क्लास भी विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ की जाएगी।
विधायक जय सिंह मरावी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का निर्णय शिक्षा में सुधार करके उनकी दूरदर्शी सोच को प्रदर्शित करता है।मुख्य अतिथि हिमाद्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सौगात से शिक्षा के क्षेत्र में को अधिकतम लाभहोगा। 54 महाविद्यालयों के उन्नयन कार्यक्रम में लाइव प्रसारण के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह जी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के कार्यक्रम को देखा सुना गया।विद्या उपवन में फलदार वृक्षों के वृक्षारोपण सभी अतिथियों एवं सामाजिक, राजनैतिक संगठनों, भारत विकास परिषद , गायत्री परिवार, अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, डॉ एसएम प्रजापति , वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ गंगा मिश्रा, डॉ आई के बेग, डॉ मनोज कुजूर, डॉ स्वालकिन खान, , डॉ शिव मूरत प्रजापति , डॉ राधेश्याम नापित , डॉ अनूप सेन ,डॉ दिनेश वर्मा, कमलेश प्रजापति, जयशंकर सिंह, दीपक पटेल, दीपा सिंह, डॉ ममता द्विवेदी , रानी पटेल सहित
संतोष लोहानी , दीपक शर्मा , अजय सिंह बघेल , जनपद सदस्य जगन्नाथ शर्मा, , पुष्पेंद्र ताम्रकार, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सोनी, रामनिवास कुशवाहा, शुभम जैन , कामाख्या नारायण राय, सचिन सेठिया , दिनेशसाहू , पप्पू कोल , धर्मेंद्र दुबे, प्रतिमा जैन संजय नैनानी, सुधाकर शर्मा , दिलीप जैन
आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.एके उपाध्याय एवं मंच का सफल संचालन डॉ.एन मानिकपुरी द्वारा किया गया।