माटी कला बोर्ड की पूर्व सदस्य व कमरीद सरपंच पुनीता प्रजापति बर्खास्त, आर्थिक अनियमितता मिलने पर एसडीएम ने कार्रवाई

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। कांग्रेस सरकार में माटी कला बोर्ड की सदस्य रही ग्राम कमरीद की सरपंच पुनीता प्रजापति को एसडीएम ने आर्थिक अनियमितता के आरोप में सोमवार को धारा 40 के तहत बर्खास्त कर दिया है। सरपंच पर लाखों रुपए की गड़बड़ी का आरोप लगा है। उक्त सरपंच ने पद पर रहते हुए सरकारी राशि को निकालकर खुद खर्च करती थी। मामले की शिकायत एसडीएम कोर्ट में हुई। शिकायत जांच में मामला सही पाया गया। इसके चलते एसडीएम ने उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि, पुनीता प्रजापति ग्राम पंचायत कमरीद की सरपंच रहते हुए कांग्रेस शासनकाल में माटी कला बोर्ड की मेंबर भी रहीं हैं। पक्षकार घासीराम चौहान ने शिकायत की थी कि सरपंच पुनीता प्रजापति ने वर्ष 2022 में 4 लाख 16 हजार रुपए का गबन किया था। उसने सचिव को अंधेरे में रखते हुए खुद विकास कार्य की जिम्मा लेती थी। विकास कार्य न कराकर खुद अपनी जेब भरतीं थीं। इसके चलते पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 (2) के तहत वह अब पंचायत में पुनीता प्रजापति सरपंच नहीं रहेगी। साथ ही पंचायती राज अधिनियम के तहत निर्वाचन के लिए उसका 6 वर्ष कालावधि के रूप में गिना जाएगा। एसडीएम ने कहा कि अब ग्राम कमरीद में सरपंच का पद रिक्त रहेगा। इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दी जा रही है। अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला पंचायत सीईओ को भी इसकी सूचना दी जा रही है।

पूर्व में माटी कला बोर्ड की सदस्य रही पुनीता प्रजापति विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा में हुई है शामिल

ज्ञात हो कि पुनिता प्रजापति पूर्व मे माटी कला बोर्ड की सदस्य थी और ग्राम पंचायत कमरीद की सरपंच थी ,विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी मे हुई है शामिल , इसी मामले में 10 जुलाई को जिला पंचायत सीइओ ने कमरीद गाँव के तत्कालीन दो सचिवो को किया था निलंबित लखेश्वर यादव और किशुन लाल लहरे के खिलाफ भी हुई थी कार्रवाई और इधर 15 जुलाई को पामगढ़ एसडीएम ने धारा 40 के तहत कमरीद सरपंच पुनिता प्रजापति को भी बर्खास्त कर दिया ।

इन्हें भी पढ़े