आरक्षक ने दर्द से तड़प रही घायल गाय का कराया ईलाज, दुर्घटना का शिकार मवेशी का निकल रहा था खून, गुजर रहें आरक्षक ने दिखाया मानवता

(हेमंत बघेल)

कसडोल। थाना कसडोल में पदस्थ आरक्षक ने मानवता का परिचय दिया है, आपको बता दे कि आज सुबह लगभग 11 बजे गुरुघासीदास चौक हॉस्पिटल रोड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी में बैठे मवेशियों को किसी अज्ञात भारी वाहन द्वारा घायल कर नौ दो ग्यारह हो गया। इधर मवेशियों के झुंड में एक गाय के पैर में गंभीर चोट लगा था जिससे उसके पैर से बहुत ज्यादा खून निकलने के कारण दर्द से तड़प रहा था इसी दौरान सामने से गुजर रहे थाना कसडोल के पुलिस आरक्षक राजेश कुमार नवरंगे ने जब खून से लतपथ गाय को देखा तो तत्काल खबर शतक.इन को सूचना देने के साथ नगर पंचायत कसडोल पहुंचकर सूचना दिया गया।

इसके बाद आरक्षक  नवरंगे और खबर शतक.इन की पहल से तत्काल मौके पर पशु विभाग और नगर पंचायत की टीम पहुँची। इस दौरान पशु विभाग के ड्रेसर नीलकंठ पटेल ने त्वरित ईलाज किया। जिसके बाद गाय का खून रुक गया। ईधर मानवता का मिशाल देते हुये आरक्षक की सराहना की जा रही है। वही इस दौरान छोटू यादव, श्याम लाल यादव, राहुल यादव, पंकज श्रीवास मौजूद रहें।

इन्हें भी पढ़े