हॉस्पिटल निर्माण के लिए प्लाट में पड़ीं लोहे की सरीया को चोरों ने किया पार, पीड़ित ने थाने में किया शिकायत

नीलकमल आजाद

बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना अन्तर्गत
मेन रोड खरतोरा मंडी के सामने एक प्लाट में नव निर्माण हॉस्पिटल भवन निर्माण कार्य के लिए लाई गई 11कुंटल सरिया
पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की आवेदन पर पुलिस ने
अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हॉस्पिटल निर्माण के लिए प्लाट में पड़ीं लोहे की सरीया को चोरों ने किया पार, पीड़ित ने थाने में किया शिकायत
हॉस्पिटल निर्माण के लिए प्लाट में पड़ीं लोहे की सरीया को चोरों ने किया पार, पीड़ित ने थाने में किया शिकायत

ग्राम संडी बंगला निवासी अश्विन वर्मा ने बताया कि बलौदाबाजार से रायपुर मेन रोड खरतोरा मंडी के सामने उसका प्लाट है प्लाट में वह हॉस्पिटल भवन निर्माण करा रहा है निर्माण कार्य के
चलते पीड़ित ने सरिया, डलवाई थी।

 

15 जूलाई की रात चोर पीड़ित के प्लाट में घुस आए। चोरों ने 11 कुंतल सरिया, लगभग 90 हजार का माल चोरी कर लिया। 16 जूलाई की सुबह प्लाट पहुंचने के बाद पीड़ित को चोरी की जानकारी प्लांट के चौकीदार से हुई। पीड़ित ने पलारी थाना पहुँचकर पुलिस को आवेदन दी और चोरों पर जांच कर कार्यवाही करने को कहा।

आवेदन मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर छानबीन की पलारी थाना प्रभारी निरीक्षक शशांग सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।