ग्राम अर्जुनी में शासकीय भूमि पर हो रहा कब्जा, शिकायत के बावजूद कार्रवाई आधार पर

(हेमंत बघेल)

कसडोल। विकासखंड के ग्राम अर्जुनी (ब) के शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा करने की होड़ लगी हुई है, ग्राम के कुछ लोग इसमें शामिल होकर शासकीय जमीन का चिन्हाकंन कर कब्जा करने में लगे हुये है, लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारियों को इसकी जरा सा भी परवाह नही है, लेकिन जब यही कार्य राजस्व से जुड़े लोग करें तो भला कार्रवाई की उम्मीद भी कैसे की जा सकती है। दरअसल ग्राम के जयपाल, अलगु, जनक, नाथू, मनहरण, मनसुक, मानबाई के ऊपर अवैध निर्माण व कब्जा किये जाने का आरोप लगाकर ग्राम के कमल नारायण, राधेलाल और हरीश ने एसडीएम और तहसीलदार कसडोल के पास शिकायत किया गया है। जिसमे अवैध कब्जों में ग्राम के कोटवार का नाम भी अंकित है, अब बड़ा सवाल यह है कि जब ग्राम का कोटवार मनहरण दास ही अवैध कब्जों में शामिल रहेगा फिर उस ग्राम की क्या तस्वीर होगा। यह चिंता का विषय है। बहरहाल अब शिकायत के बाद विभागीय अधिकारी अपने कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है यह तो समय ही बतायेगा।

यह था शिकायत

शिकायतकर्ताओं ने अधिकारियों को दिये शिकायती पत्र में कहाँ कि ग्राम अर्जुनी (ब) में उनके नाम पर कुल खसरा नं. 14 कुल रकबा 2.934 हे. भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज है जिसके खसरा नं. 11/7 रकबा 0.405 हे. भूमि के सामने घास भूमि पर ग्राम अर्जुनी (ब) जयपाल मकान निर्माण कर व बाड़ी बनाकर कब्जा कर रहा है। और अलगु द्वारा हमारे निजी भूमि के सामने पत्थर से घेरा डालकर व जनक और नाथू द्वारा ईट बनाकर हमारे निजी भूमि के समाने पकाया जा रहा है, और मनसुक दास द्वारा मकान निर्माण करने हेतु नीव डालकर बाँड्री बनाकर कब्जा किया जा रहा है जिसमे हमारे निजी भूमि में जाने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। जिससे हमारे कृषि कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। और हमारे द्वारा मना करने के बाद भी नही मानते हुए मकान निर्माण भी किया जा रहा है उनके द्वारा किये गये कब्जा और मकान निर्माण किये जाने से हमारे आने-जाने का रास्ता अवरूद्ध हो गया है जिसके संबंध मे तहसील कसडोल मे हम आवेदकगण द्वारा अवैध कब्जा व मकान निर्माण में स्थगन हेतु दिनांक 28.06.2024 को नायब तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नही होने से मकान निर्माण जारी और अनावेदकगणों का मनोबल और बढ़ गया है, अगर जल्द से जल्द किये जा रहे अवैध कब्जा व मकान निर्माण को नही रोका गया तो हम आवेदकगणों को आर्थिक क्षति का सामना करना पडेगा और हमारा जीवन कृषि पर आश्रित है। और हम अपने भूमि पर जाने से वंचित हो जाते है तो कृषि कार्य नही कर पायेगें और हमारा व हमारे परिवार का जीवन निर्वाह कर पाना मुश्किल होगा। इसलिए किये जा रहे अवैध कब्जा को हटाते हुए मकान निर्माण में रोक लगाया जाये। अब आगे देखना होगा कि राजस्व विभाग के अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते है।

इनका कहना है।

अर्जुनी ग्राम नायब तहसीलदार सिन्हा जी का एरिया है उनसे बात कर लीजिए।
विवेक पटेल, तहसीलदार, कसडोल

इस संबंध में नायब तहसीलदार सी के सिन्हा से जानकारी के लिए फोन किया गया तो उनका नंबर 7974370708 कवरेज क्षेत्र से बाहर रहा।

इस संबंध में मनहरण कोटवार से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल नंबर
9171029570 बंद आया।

इस सम्बंध में एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल से जानकारी लेना चाहा लेकिन उनके द्वारा कॉल रिसीव नही किया गया।

इन्हें भी पढ़े