कोसीर में डायरिया ने मचाया कोहराम, तीन लोगों की हुई मौत, तीन रेफर, विधायक कलेक्टर सीएमएचओ पहुंचे गांव

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। ग्राम कोसीर में चार दिनों से फैला डायरिया जानलेवा साबित हो रहा है। गांव में दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 150 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। बुधवार को भी 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया। वहीं 3 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में पामगढ़ बीएमओ डॉ. सौरभ यादव के साथ सभी एएमओ, सीएचओ, आरएचओ समेत स्वास्थ्य विभाग के दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी दो दिनों से डेरा डाले हुए हैं। गांव के हाईस्कूल परिसर में अस्थायी कैंप में मरीजों का इलाज जारी है। घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। हालांकि अब सर्वे में नए मरीज नहीं मिलने का दावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं।
गांव में डायरिया फैलने के बाद से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। डायरिया से तीन मौतें होने से गांव में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि गांव का रहने वाला 17 वर्षीय विजय पिता देव कुमार यादव भी डायरिया से पीडि़त था। मंगलवार को उसे इलाज के लिए परिजन गांव में ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए कैंप में दोपहर 3.30 बजे के करीब लेकर आए थे। सीवयर ड्रिहाइडेशन होने पर उसे कैंप में ही दो बॉटल ड्रिप चढ़ाया गया और जरूरी दवाएं दी गई थी। सुधार होने पर परिजन उसे पहले घर ले गए जहां तबीयत और बिगडऩे पर देर रात पामगढ़ अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बीएमओ डॉ. यादव ने बताया कि कैंप में इलाज के बाद कुछ सुधार होने पर बालक को परिजन घर ले गए थे। रात में फिर तबीयत बिगडऩे पर उसे देर रात सीएचसी लेकर पहुंचे थे लेकिन तब तक बालक मृत हो चुका था। डायरिया में सीवयर ड्रिहाइडेशन और इंफेक्शन ज्यादा होने पर कई बार किडनी में सीधे असर पड़ता है। अब गांव में स्थिति काफी हद तक कंट्रोल में हैं। नए केस नहीं मिल रहे।
कलेक्टर-सीएमएचओ पहुंचे गांव
गांव में दो मोहल्ला यादव मोहल्ला और पटेल पारा में ही डायरिया का ज्यादा प्रकोप बताया जा रहा है। मोहल्लों में गंदगी और पाइप लाइज में लिकेज को वजह बताई जा रही है। गांव में जनपद सीईओ खुद पहुंचकर सफाई व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। इधर बुधवार को कलेक्टर आकाश छिकारा और सीएमएचओ डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया भी गांव पहुंची। इस दौरान पीएचई विभाग के जरिए गांव की पानी टंकी की तत्काल सफाई कराई गई। वहीं पेयजल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। लिकेज पाइप की भी मरम्मत कराई गई है।
विधायक ने भी पहुंचकर लिया जायजा
ग्राम कोसीर में डायरिया फैलने की जानकारी होते ही पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश भी बुधवार की सुबह ग्राम कोसीर पहुंची। घरों में जाकर ग्रामीणों का हालजाना जाना। साथ ही कैंप भी पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ भी पहुंचकर भर्ती मरीजों से जानकारी ली। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बेहतर उपचार मुहैया कराने निर्देशित किया। जिपं उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ व तहसीलदार पामगढ़ भी पहुंचे थे।
स्वास्थ्य अफसरों का दावा- एक ही मौत
गांव में बीते दो दिनों के भीतर तीन लोगों की मौत हुई है। 70 वर्षीय दुकालू यादव की मौत हुई है। वहीं एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि 80 वर्षीय बुजुर्ग लकवा का मरीज था और बेड में था। वहीं दुकालू यादव को सांस संबंधी समस्या था। उम्रदराज व बीमारी की वजह से उनकी मृत्यु हुई है। उनकी मृत्यु डायरिया से नहीं हुई है। इधर बताया जा रहा है कि 80 वर्षीय बुजुर्ग की पत्नी भी डायरिया से पीडि़त हैं। जिसे दवाईयां दी गई थी।
वर्जन…
ग्राम कोसीर में स्वास्थ्य विभाग की टीम डटी हुई है। घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। डायरिया के हल्के लक्षण मिलने पर भी कैंप में जरूरी दवाईयां और इलाज दिया जा रहा है। सारे जरूरी दवाईयां उपलब्ध हैं। अब स्थिति कंट्रोल में हैं। शाम के बाद से नए केस सामने नहीं आ रहे।
डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया, सीएमएचओ