प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करने मिस्रियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, जनपद के अधिकारियों ने दिया तकनीकी मार्गदर्शन

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना में से प्रधानमंत्री आवास योजना सबसे महत्वपूर्ण योजना है प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं आवास पूर्णता में प्रगति लाने के लिए जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटर की जा रही है। बीते दिवस ही जिला कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कामकाज की गहन समीक्षा की गई थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। कुछ पंचायत जहां अधिक संख्या में आवासी स्वीकृत होने के कारण मिस्त्री एवं सेटिंग प्लेट की समस्या आ रही है जिसे दूर करने के लिए जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनपद सीईओ को ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर एवं मनरेगा तकनीकी सहायक के माध्यम से मिस्त्री की कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में जनपद पंचायत कसडोल के RES उप अभियंता अरुण कुरुवंशी, विकासखंड समन्वयक (आवास) मिथलेश साहू, ADEO विश्वनाथ जांगड़े द्वारा राजमिस्त्री संघ भवन बोरसी में मिस्त्रियों एवं आवास हितग्राहियों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया था। जिसमे मिस्त्रियो को क्रमबद्ध तरीके से आवास निर्माण के संबंध में तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया एवं जल्दी आवास पूर्ण कराने के लिए चर्चा किया गया। इस दौरान राजमिस्त्री संघ बोरसी के उपाध्यक्ष सुशील कुमार पैकरा, संजय पैकरा, परमामंद, रथराम, तुलेश्वर, दिनेश, मनोज सहित अन्य मिस्त्री संघ के सदस्य उपस्थित थे।
2016 से 2023 तक इतना बना आवास
जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायतों में वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 12997 आवास स्वीकृत हुआ था जिसमें से 11637 (89.54%) आवास पूर्ण हो गए हैं एवं 1360 आवास अपूर्ण है। जिसे अति शीघ्र पूर्ण करने के लिए जनपद स्तर से एडीइओ, करारोपण अधिकारी एवं तकनीकी सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है तथा ऐसे आवास जो कभी पूर्ण नहीं हो सकते उनके स्वीकृति निरस्त करने के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।