निरीक्षण के नाम पर हुयी खाना-पूर्ति, उपहार लेकर रवाना हुआ निरीक्षण टीम

(संजीत सोनवानी)

बिजुरी। क्षेत्र कि भूमिगत परियोजना वाली बहेराबांध काॅलरी, बीते 40 वर्षों में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार के लिए नामांकित हुआ है। लिहाजा डीजीएमएस एवं अन्य कम्पनियों के 07 उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा गत 20 जुलाई शनिवार को निरीक्षण के लिए बहेराबांध काॅलरी पहुंचा गया। किन्तु एसईसीएल बहेराबांध के उपक्षेत्रीय प्रबंधक एवं कालरी प्रबंधक द्वारा योजनाबद्ध तरीकों का पालन कर, निरीक्षक दल को गुमराह करते हुए रवाना कर दिया गया। जो समूचा कोयलांचल क्षेत्र बिजुरी व समीपी अंचलों में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

खातिरदारी कर उपहार के साथ किया गया रवाना-

काॅलरी से जुड़े सूत्रों कि मानें तो बतौर निरीक्षक बन, बहेराबांध खदान पहुंचे डीजीएमएस एवं अन्य कम्पनियों के उच्च अधिकारियों को उपक्षेत्रीय प्रबंधक एवं कालरी प्रबंधक द्वारा पुरजोर खातिरदारी किया गया। साथ सभी जरूरतों का पूरा ख्याल रखते हुए, रवानगी के दौरान विशेष उपहार प्रदान करते हुए, निरीक्षण के नाम पर महज कोरम पूर्ति कराया गया है। जिसे निश्चित तौर पर भारत सरकार के उपक्रम वाली कोल इंडिया कम्पनी के नीति और नियमों के विपरीत ही समझा जा सकता है। यही कारण है कि इन दिनों बहेराबांध भूमिगत खदान कोयलांचल नगरी बिजुरी सहित समीपवर्ती अंचलों में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

इन्हें भी पढ़े