24 घंटे की बारिश से लबालब हुआ नगर, घरों में 2 फ़ीट तक चढ़ा पानी, नगर पंचायत की खुली पोल

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। आषाढ़ भर सुखा रहने के बाद सावन लगने के पहली रात से रुक रुक कर हो रही बारिश से क्षेत्र के खेत खलिहान और नदी नाले लबालब हो गए हैं जिस ओर भी देखें पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिससे चिंतित किसानों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है वही कसडोल सिरपुर मार्ग के अलावा यूको बैंक से राइस मिल मार्ग तथा पारस नगर सेक्टर 2 से रिंग रोड सहित विभिन्न जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि कृषि कार्य आरंभ होने के कुछ दिनों तक सामान्य वर्षा होने के बाद आषाढ़ माह में उम्मीद से काफी कम वर्षा होने के कारण किसान काफी चिंतित नजर आ रहे थे कि खेतों में दरार पड़ रही है और अब पानी गिरेगा या नहीं लेकिन सावन माह लगने के पहली रात से क्षेत्र में रुक रुक कर बारिश हो रही है जिससे क्षेत्र के लगभग सभी छोटे बड़े नदी नाले और खेत खलिहान लबालब हो गया है जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है लेकिन पिछली रात हुई जोरदार बारिश से कई मार्ग अवरूद्ध हो गया है। कसडोल सिरपुर मार्ग पर कपूर ताल तालाब के पास मार्ग में करीब तीन फिट पानी भर से आवागमन अवरुद्ध हो गया वही नगर के यूकोबैंक से हडहा पारा चौक मार्ग में पेट्रोल पंप के पास भी करीब तीन से चार फीट पानी भर जाने से मार्ग बाधित हो गया है।

इसी तरह पारस नगर सेक्टर 2 से निकलने वाली गली में रिंग रोड के पास भी करीब दो फिट से ऊपर पानी भर गया है जिसके कारण लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण बरसाती पानी निकासी वाले नाले में जगह जगह बेजा कब्जा कर घर बनाया जाना है, विदित हो कि पूरे नगर का बरसाती पानी इस बरसाती नाला में घासी दास चौक से महाविद्यालय मार्ग पर पड़ने वाला नाला से होकर नदी में जाता है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पहले इसी नाला में कुछ लोगों के द्वारा बेजा कब्जा कर घर बना दिया गया है जिसके कारण पानी का निकासी ठीक से नहीं हो पाता और पानी जगह जगह जाम हो जाता है । वही नगर पंचायत द्वारा भी पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं किया गया है जबकि उन्हें पता है कि इस तरह की समस्या प्रति वर्ष उत्पन्न हो जाती है, उल्लेखनीय है कि पानी की निकासी ठीक से नहीं होने के कारण बरसात का पानी कई घरों में भी घुस जाता है।


नगर पंचायत की खुली पोल
नगर पंचायत के द्वारा बारिश के पूर्व जल भराव से निपटने का खूब दंभ भरा गया था लेकिन इस साल भी स्थित ज्यों की त्यों बनी हुई हैं, कसडोल नगर में बारिश का पानी शासकीय मिनी माता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानी के कारण जल मग्न हो गया। जिसकी वजह से स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी। वही साथ ही कसडोल सिरपुर मुख्य मार्ग,वार्ड क्रमांक 4 और 5 में बारिश का पानी घरों में घुस गया जिसकी वजह से नगरवासी बीती रात से परेशान है, इसके अलावा कसडोल गिधौरी मुख्य मार्ग , कसडोल पिथौरा मुख्य मार्ग में जलभराव होने की वजह से आने जाने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कसडोल सिरपुर मुख्य मार्ग में वार्ड क्रमांक 4 और 5 में स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय है,नगरवासियों ने बताया कि पिछले 10 सालों से इस मुख्यमार्ग में जलभराव हो रहा है जिसकी वजह से बारिश का पानी नगर वासियों के घर में घुस गया,नगर वासियों ने जलभराव से निपटने के लिए नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया जिसके कारण हर बारिश में नगर वासियों को बाढ़ का सामना करना पड़ता हैं।


नही देता कोई ध्यान
वार्ड 04 के धनुष साहू ने कहा कि जब भी बारिश होता है पानी भर जाता है, न ही वार्ड पार्षद के द्वारा किसी तरह का ध्यान दिया जाता है, और न ही नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई करते है जिसके कारण हर वर्ष बरसात के पानी से दो चार होना पड़ता है, इसके अलावा नगर की संतोषी साहू ने कहा कि घर मे पानी भरते 5 से 6 वर्ष हो गया है लेकिन कोई देखने तक नही आता है, अगर किसी तरह का नुकसान या प्राकृतिक आपदा घटित होता है तो इसकी भरपाई नगर पंचायत करेगा। साथ ही बलौदाबाजार से सिरपुर जा रहे गंगासागर साहू ने कहा कि कसडोल से सिरपुर मुख्यमार्ग में पानी 3 से 4 फ़ीट भरा है जो कि नगर पंचायत सहित पीडब्ल्यूडी विभाग की पोल खोलती है।

जबकि मुख्यमार्ग नगर से लगा हुआ है जिसपर प्रशासन को ध्यान देकर उचित निराकरण करना चाहिए। लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्य मार्ग पर पानी का जमाव होना निश्चितौर पर प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी हैं।

इसके अलावा वार्ड नं 08 के निवासी संतोष साहू ने कहा कि हर वर्ष नगर पंचायत में नाली और पानी भराव की जानकारी दिया जाता है, घर में रात 12 बजे से पानी भरा हुआ है घर मे सांप और भिक्षु का डर बना हुआ है लेकिन नगर पंचायत के गैर जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी परवाह नही है, जबकि हमारे द्वारा लगातार नाली निर्माण की शिकायत दिया जाता है लेकिन नगर पंचायत हर मामले में फैल है।

यहाँ के मुख्य अधिकारी ही गैर जिम्मेदार है कभी वार्डो के मुवायना तक नही करते जिसके कारण मेरा घर हर वर्ष बरसात में डूब जाता है।

इन्हें भी पढ़े