भारी बारिश के कारण भरभरा कर गिरा विद्युत पोल, कोट लाइन काटकर की गई विद्युत की आपूर्ति

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। नगर के जीएडी कॉलोनी के समीप 11केवी विद्युत पोल भारी बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया। हालांकि जब विद्युत पोल गिरा तो उसमें बिजली प्रवाह हो रहा था गनीमत रहा कि किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई। इधर बिजली विभाग ने सूचना के बाद उक्त पोल का सप्लाई काटकर लाइन चार्ज कर दिया है।