छरछेद सरपंच ने तालाब पार में कराया शिवलिंग की स्थापना, पत्थर से बनाया चबूतरा

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। समीपस्थ ग्राम पंचायत छरछेद में सरपंच भरत दास मानिकपुरी के सौजन्य से तालाब पार में शिव लिंग स्थापना किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित होकर पूजा अर्चना किए। ज्ञात हो कि आदर्श ग्राम पंचायत छरछेद के सरपंच भरत दास मानिकपुरी द्वारा समय समय पर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्य किए जाते रहता है इसी कड़ी में पिछले दिनों उनके द्वारा तालाब के पार में मंदिर का निर्माण कराया गया है साथ ही आस पास को पत्थर से चबूतरा बनाया गया है जिसमें सावन माह के प्रथम सोमवार को शिव लिंग का स्थापना विधि विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओ द्वारा पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई । वही अंत में खीर पूड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।