फोन कर बुलाया, फिर चाकू से गोदकर गला रेता, 25 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामगढवा गांव में शुक्रवार की रात एक युवक की बेहद नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई. बदमाशों ने पहले फोन कर युवक को घर से बाहर बुलाया, फिर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसका गला रेत दिया. हत्या की यह वारदात इतनी क्रूर थी कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
मृतक की पहचान 25 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से चकिया बाजार निवासी विजय पासवान का पुत्र था. मनीष के मामा विनोद पासवान मुफस्सिल थाने में चौकीदार हैं. बताया गया कि विजय पासवान पिछले करीब 25 वर्षों से अपने परिवार के साथ रामगढवा में ही रह रहे थे.
फोन कॉल बना मौत का कारण
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की रात मनीष को किसी ने फोन कर बुलाया था. वह फोन करने वाले के पास पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया. गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी हमलावरों ने उस पर रहम नहीं किया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
प्रेम-प्रसंग और पुराना विवाद जांच के दायरे में
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि मनीष का एक युवती से प्रेम संबंध था. करीब एक वर्ष पहले उसकी शादी हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद उसका संपर्क बना हुआ था. इसी बात को लेकर पहले भी विवाद हुआ था, जिसे पंचायत के माध्यम से सुलझाया गया था. पुलिस जमीन विवाद के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.


