माता पिता के साथ खेत गया 5 साल के बच्चे को बिच्छू ने मारा डंक, उपचार के दौरान हुई मौत

(शेखर वर्मा)


पलारी। पुलिस थाना पलारी के अंतर्गत ग्राम बेल्हा में शुक्रवार शाम को अपने पिता के साथ खेत गए मासूम बच्चे को बिच्छू ने डंक मार दिया। जिसे गंभीर अवस्था में पलारी अस्पताल लाया गया। जहाँ उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई ।पलारी पुलिस थाना के एएसआई संजीव सिंह ने बताया कि बेल्हा निवासी गंगा प्रसाद जांगड़े जलाऊ लकड़ी लाने अपने परिवार के साथ अपने खेत में गया था जहां माता पिता के साथ 6 साल के बच्चे आशीष जांगड़े भी गया था जो खेत में ही खेल रहा था तभी बच्चे को आचनक बिच्छू ने खेत में ही डंक मार दिया जिससे शाम 7 बजे पलारी अस्पताल लाया गया जहा उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई।पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम पश्चात परिजनों को सौप दिया है वही मृतक बालक के परिवार के लोगो ने बताया कि गंगा प्रसाद के चार बच्चे है जिसमें दो की मौत हो गई वही घटना के बाद से घर वालो का रो रो के बुरा हाल हो गया।