डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में 18 जनवरी को सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अपर संचालक बिलासपुर संभाग डॉ प्रवीण कुमार पांडेय सर रहे, कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन,स्वागत गीत एवं अतिथि सम्मान करके किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शैक्षणिक के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बढ़चढ कर सहभागिता करने से संपूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है, बताया गया एवं एन ई पी के बारे चर्चा की गई।
प्रभारी प्राचार्य डॉ एस आर महेंद्र सर के द्वारा विद्यार्थियों को आशीष वचन प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके पश्चात क्रीड़ा प्रभारी मीरा टंडन के द्वारा महाविद्यालयीन क्रीड़ा प्रतिवेदन का वाचन कर वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए विद्यार्थियों द्वारा राजकीय गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी गई, इसके पश्चात स्वागत नृत्य, पंथी नृत्य, सुआ नृत्य, विभिन्न आदिवासी नृत्य, स्त्री सुरक्षा एवं सम्मान विषय पर बहुत ही सुंदर नाटक एवं अनेक रंगारंग कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रस्तुत किए गए जिसमें एकल डांस, युगल डांस, समूह डांस, एवं गायन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत पामगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मणिशंकर कौशिक जी एवं सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुपलता बुनकर जी भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में ख़रखोद विद्यालय की व्याख्याता नीता मंडल जी के द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम में डॉ तारणीश गौतम एवं डॉ आशीष तिवारी के द्वारा बहुत ही सुंदर मंच संचालन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण डॉ श्वेता जैन, संतोषी उरांव, समस्त अतिथि प्राध्यापकगण एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।