मानसून की विदाई में खतरे का सफर — ट्रक में सवार होकर लोग पार कर रहे नदी

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार: महानदी के किनारे स्थित अमेठी एनीकट पर उस समय खतरनाक मंजर देखने को मिला, जब दर्जनों लोग जान जोखिम में डालकर तेज बहाव वाली नदी को ट्रक में सवार होकर पार करते नजर आए।

हाल ही में मानसून की विदाई के समय हुई भारी बारिश के कारण अमेठी एनीकट पूरी तरह लबालब हो गया है। इस समय एनीकट में लगभग एक से डेढ़ फीट तक पानी बह रहा है, जिससे पार करना बेहद खतरनाक हो गया है।

“नहीं है सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम”

सबसे चिंताजनक बात यह है कि सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम प्रशासन की ओर से नहीं किए गए हैं। ना तो बैरिकेडिंग है, ना कोई चेतावनी बोर्ड और ना ही मौके पर पुलिस या बचाव दल की मौजूदगी।

स्थानीय लोग मजबूरी में एनीकट पार कर रहे हैं क्योंकि वैकल्पिक रास्तों की कमी है। लेकिन यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती है।

वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तेज बहाव के बीच ट्रक धीरे-धीरे पानी में उतरता है और लोग दहशत के बावजूद उसमें सवार हैं।

प्रशासन से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अगर तुरंत कदम नहीं उठाए गए, तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती है।