डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में 27 सितंबर 2025 को सेवा पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एनएसएस इकाई के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन स्व. श्री बहोरिक लाल सूर्यवंशी कार्यालय, खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पामगढ़, जिला – जांजगीर चांपा के विशेष सहयोग से किया गया।
शिविर में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण, बीपी शुगर की जांच की गई। लैंगिक संवेदीकरण के अंतर्गत छात्राओं का हीमोग्लोबिन जांच कराया गया। महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस शिविर को संपन्न करने हेतु चिरायु टीम “A” सीएचसी पामगढ़, कुलदीप सिंह पीएचसी भैंसो एवं साजन लहरे पीएचसी मुलमुला के सहयोग से कराया गया।
शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. यादव, प्राध्यापक एस.के. त्रिपाठी, डॉ एस. आर. महेंद्र, डॉ आशीष तिवारी, सुश्री मीरा टंडन, श्रीमती चांदनी छाबड़ा, श्रीमती संतोषी उरांव, श्रीमती लक्ष्मी गौरी, समस्त अतिथि व्याख्याता, कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।