शिव मंदिर में हुआ भव्य महाआरती का आयोजन, 5 वर्षो से है जारी शिव की आरती, नपाध्यक्ष सहित आमजन रहें मौजूद

(रौनक साहू)
कसडोल। विगत 5 वर्षों से नगर कसडोल में शिव की महाआरती किया जा रहा है।आपको बता दे कि सावन के अंतिम सोमवार को श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर समिति के साथ नगरवाशियों के द्वारा नगर के रामसागर तालाब स्थित शिव मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर सहित आस पास के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए। गौरतलब है कि सर्वप्रथम नगरवासियों द्वारा सावन मास में शिव मंदिर परिसर में रुद्र अभिषेक, शस्त्र धारा का आयोजन किया गया इसके बाद अंतिम सोमवार को भगवान भोलेनाथ के अलावा माँ गंगा की 1 घंटे की भव्य महाआरती किया गया। इस दौरान नगर की खुशहाली की कामना किया गया। इधर मौजूदा नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू ने कहा कि कुश की नगरी कसडोल में सावन की पवित्र माह में हमारे नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भव्य महाआरती कार्यक्रम पिछले कई वर्ष से रखा जा रहा है इस वर्ष और भी भव्य हमारे समितियों के सदस्य द्वारा आज कसडोल के आमजनता शामिल हुए है मै कुश की नगरी कसडोल में समस्त श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनंदन करता हूँ। नगर पंचायत कसडोल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य गंगा महाआरती हुआ जिसमें पूरे नगरवासियों ने हिसा लिया ये पिछले 5 वर्ष से हो रहा है सर्वप्रथम 2020 में मैने शुरुवात किया था और प्रतिवर्ष महाआरती हो रहा है
ये सब नगरवासियों के सहयोग और भोलेनाथ का आशीर्वाद से हो रहा है, यह आयोजन मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी और समितियों के लोगों के वजह से आज कुश की नगरी कसडोल में भव्य गंगा महाआरती हुआ है। इसके अलावा नगर के भावेश यादव ने कहा कि भगवान के लिए सब दिन एक होता है लेकिन सावन का पर्व भगवान भोलेनाथ के लिए विशेष होता है इस कारण आज कई वर्षों से शिव भगवान द्वार पर भव्य महाआरती किया गया है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, पवन साहू, नपा उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, पार्षद रामा धीवर, भगवती साहू, शकुंतला पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू, चंदन साहू, भावेश यादव, शनी यादव, बबलू साहू सहित अन्य मौजूद रहें।