सह प्रभारी के कसडोल आगमन पर भावेश यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत…
(रौनक साहू)
कसडोल। नव नियुक्त ब्लॉक एवं मण्डल अध्यक्षों के पदभार ग्रहण समारोह व मनरेगा बचाओ के तहत छत्तीसगढ़ सह प्रभारी विजय जांगिड़ , उमेश पटेल विधायक , कविता प्राण लहरें विधायक ,संदीप साहू विधायक सहित समस्त अतिथियों का जिला उपाध्यक्ष भावेश यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस NSUI के साथियों के साथ हड़हां चौक से बाइक रैली कर स्वागत किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से नवीन पैकरा ,साहिल यादव, सुयश तिवारी,अनुराग,हर्ष,आशीष,मनीष , बलवंत, बंटी,जस्सू, दीपक आदि सभी उपस्थित रहे।










