रायगढ़ में सड़क पार करता दिखा 70 हाथियों का दल, कैमरे में कैद हुआ सुन्दर नाजारा

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल से एक रोमांचक लेकिन चिंताजनक दृश्य सामने आया है, जहां 70 से अधिक हाथियों का विशाल दल सड़क पार करता हुआ कैमरे में कैद हुआ। यह दृश्य सीथरा से हाटी मार्ग पर रिकॉर्ड किया गया, जहां हाथियों के इस झुंड में छोटे शावकों से लेकर विशालकाय हाथी भी शामिल थे।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का दल एक के बाद एक सड़क पार कर रहा है। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा और इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वन विभाग के अधिकारी पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। विभाग ने क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है, लेकिन लगातार मूवमेंट और झुंड की बड़ी संख्या के कारण निगरानी टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

धर्मजयगढ़ वन मंडल के अधिकारियों के अनुसार, हाथियों का यह दल झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा के बीच नियमित रूप से विचरण करता है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान सतर्क रहें, अनावश्यक रूप से जंगल या सड़क किनारे न जाएं और हाथियों को देखने के लिए भीड़ न लगाएं। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में हाल के वर्षों में हाथियों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे फसलों को नुकसान और मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी सामने आती रही हैं। ऐसे में वन विभाग की सतर्कता और स्थानीय सहयोग से ही ऐसी घटनाओं से बचाव संभव है।

इन्हें भी पढ़े