प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज एवं भारतीय बहुजन कल्याण संघ का संयुक्त बैठक शिवरीनारायण धर्म शाला में हुआ संपन्न, विभिन्न विषयों में हुई चर्चा

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज एवं भारतीय बहुजन कल्याण संघ के तत्वावधान में शिवरीनारायण धर्म शाला में संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि याद राम हिरवानी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायपुर रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता डमरू प्रसाद मनहर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायपुर एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष पामगढ़ ने किया।

 

कार्यक्रम के विषय बिंदुओं पर सारगर्भित चर्चाएं हुई , प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला कार्यकारिणी का गठन अगले माह दिनांक 25/10/25 को होना है इसके पहले प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायपुर का सदस्यता अभियान दिनांक 20/10/25 तक बना कर प्रदेश कार्यालय को सूची भेजना है वहां से मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा आगे मनोनयन या निर्वाचन के द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

भारतीय बहुजन कल्याण संघ का गठन हेतु सदस्यता अभियान जारी है जिसका अंतिम समय 30/10/25 है उसके बाद भारतीय बहुजन कल्याण संघ शिवरीनारायण का गठन किया जाना है 13/10/25 को सतनाम संदेश यात्रियों का आगमन शिवरीनारायण धर्म शाला में हो रहा है उनके रहने खाने-पीने एवं सत्संग अध्यात्म विचारों पर चर्चाएं होगी और अंतिम में निष्कर्ष के रूप में संयुक्त निर्णय लिया गया है कि शिवरीनारायण स्थल का विकास दोनों संगठन मिल कर करेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवागढ़ के ब्लाक अध्यक्ष खेमराज जयकर, पामगढ़ सतनामी सूर्यवंशी समाज अध्यक्ष मुकेश रात्रे, अकलतरा अध्यक्ष चंद्रशेखर मिरचन्य, प्रो ए आर बंजारे, कमला प्रसाद खुटे, विभीषण पात्रे, गुहा राम खुटे, भूषण खट्कर, श्री मती मंजू टंडन, श्रीमती रंजना टंडन, इतवारी खुटे, दीलिप बर्मन, राम खिलावन दिनकर, मनी राम बघेल, सुनिल खुटे, शशी प्रताप टांडे, बंशी आजाद, लक्ष्मण कुर्रे, रामेश्वर कठौतिया, सुखराम मधुकर, अश्वनी कुर्रे, वेंकटरमन पाटले , संतोष बंजारे , उमाकांत भारते, शनी सूर्यवंशी , अश्वनी बंजारे, पंकज कुर्रे, टिकेश जांगड़े सुरेंद्र रत्नाकर अमित खूंटे सहित सामाजिकजन उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े