जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष को, दूसरे पक्ष से मारपीट करना पड़ा महंगा, 09 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
(बबलू तिवारी)
जशपुर। दिनांक 24.12.25 को प्रार्थी भुवन लाल पिता कन्हैया लाल, उम्र 52 वर्ष, निवासी खजरीढाब, चौकी कोतबा जिला जशपुर ने चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, वर्ष 2016 में आरोपी भद्देश्वर यादव के द्वारा उसके पिताजी कन्हैयालाल को ग्राम खजरीडाब में ही, 20 डिसमिल जमीन का बिक्री किया गया था, जिसकी रजिस्ट्री भी हो गई है, परंतु भद्देश्वर यादव के द्वारा वर्ष 2025 में पुनः अपनी जमीन में से 60 डिसमिल जमीन को कोतबा निवासी कुलदीप शर्मा को बिक्री कर दिया गया था, कुलदीप शर्मा के द्वारा प्रार्थी के पिताजी की 20 डिसमिल जमीन में भी अपना हक जमाया जा रहा था, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 23.12.25 को कुलदीप शर्मा व उसके साथियों के द्वारा प्रार्थी के पिताजी की 20 डिसमिल जमीन में कब्जा करने हेतु प्रयास किया गया था, जिसे कि प्रार्थी व उसके पिताजी के द्वारा मना करने पर, उनके द्वारा प्रार्थी व उनके परिजनों से मारपीट की गई थी, जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी ने पूर्व में दिनांक 23.12.25 को चौकी कोतबा में कुलदीप शर्मा व उनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था, जिस पर चौकी कोतबा में आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 296,351(2),333,115(2),109(1),190 व 191 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी। प्रार्थियों के द्वारा की गई रिपोर्ट व पुलिस की कार्यवाही से आरोपी भद्देराम यादव व उनके परिजन नाराज थे, इसी बात को लेकर आरोपी भद्देराम यादव व उनके परिजन क्रमशः खीत्रोमणि यादव उम्र 52 वर्ष
तलेश्वर यादव उम्र 34 वर्ष
महेश्वर यादव उम्र 48 वर्ष
ललित यादव उम्र 52 वर्ष
जागेश्वर यादव उम्र 45 वर्ष
आगेश्वर यादव उम्र 32 वर्ष
रुशि यादव उम्र 52 वर्ष
गोपी यादव उम्र 26 वर्ष
सभी निवासी ग्राम खजरीडाब, चौकी कोतबा, जिला जशपुर ( छ. ग) के द्वारा दिनांक 27.12.25 की सुबह तकरीबन 09.00 बजे के आसपास , लाठी डंडों से लैस होकर, प्रार्थी के घर में आया गया, व प्रार्थी तथा उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए, गंदी गालियां देते हुए उनसे मारपीट की गई थी, मारपीट के दौरान ही आरोपियों के द्वारा प्रार्थी के पिता कन्हैया यादव पर भी लाठी डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया गया था, जिससे वे बेहोश हो गए थे , जिस पर प्रार्थी के द्वारा चौकी कोतबा पुलिस की फोन के माध्यम से सूचना देने पर, पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल चौकी कोतबा में आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 298,351(2),333,115(2),109(1),190(1) व 191 के तहत अपराध पंजीबद्ध के तहत का जांच विवेचना में लिया गया था।
पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मामले से जुड़े सभी 09 आरोपियों क्रमशः 1. भद्दे राम यादव उम्र 52 वर्ष*
2. खीत्रो मणि यादव उम्र 52 वर्ष
3. तलेश्वर यादव उम्र 34 वर्ष
4. महेश्वर यादव उम्र 48 वर्ष
5. ललित यादव उम्र 52 वर्ष
6. जागेश्वर यादव उम्र 45 वर्ष
7. आगेश्वर यादव उम्र 32 वर्ष
8. रुशि यादव उम्र 52 वर्ष
9. गोपी यादव उम्र 26 वर्ष
सभी निवासी ग्राम खजरीडाब, चौकी कोतबा, जिला जशपुर ( छ. ग)। को हिरासत में ले लिया गया व उनके कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त 06 लाठी के डंडे को भी पुलिस जप्त कर लिया गया है।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर सभी 09 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए, शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पार्टी के द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया, वर्तमान में स्थिति समान्य है, पुलिस परिस्थितियों पर पैनी नजर रखी हुई है।
मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक नारायण साहू, प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा, एडमोन तिर्की, व आरक्षक बूटा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कोतबा क्षेत्र में जमीन विवाद पर मारपीट व बलवा करने वाले 09 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है


